दशहरे का खास तोहफा जल्द
इस बार दशहरे का त्योहार किसानों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग सवा दो करोड़ किसानों को दशहरे के मौके पर किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment) जारी करने जा रहे हैं। इस किस्त के तहत किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। महंगाई से मिलेगी राहत
किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दशहरे पर मिलने वाला यह तोहफा किसानों के चेहरे पर खुशी ले आएगा। महंगाई के इस समय में यह राशि किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता साबित होगी। यह रकम किसानों को कृषि कार्य में आर्थिक मदद करेगी और उनकी आय बढ़ाने में मददगार होगी। आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है। इसमें किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं।
किसे नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की किस्त?
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं। जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अन्यथा किस्त का पैसा उनके खाते में नहीं आएगा। इसके साथ ही भू सत्यापन भी कराना जरूरी है। अगर आपने योजना में रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी दी है तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।