बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि अब किसान पोर्टल से ई-केवाईसी का ऑप्शन को ही हटा दिया गया है। ऐसे में केवाईसी कराने वाले किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। आसान भाषा में कहें तो बिना केवाईसी के पीएम किसान सम्मान निधि किस्त के रुपये खाते में नहीं आएंगे। हालांकि इससे आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप हमारे बताए तरीके से भी केवाईसी करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दो दर्जन किसानों की 150 बीघा फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से पाया आग पर काबू, बोले- आग खत्म होने के बाद पहुंचे दमकल विभाग केवाईसी की अंतिम तिथि
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए केवाईसी करवाना आवश्यक है। अगर कोई केवाईसी नहीं कराएगा तो किस्त के पैसे नहीं मिल पाएंगे। पहले ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मई 2022 किया गया है। हालांकि पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है। इसे कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जब ऑप्शन ही खत्म हो गया है तो ई-केवाईसी नहीं होगी और किस्त के पैसे भी नहीं मिलेंगे। इससे आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- ‘मधु का पांचवा बच्चा’ आधार कार्ड मामले को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान अब इस तरह करा सकते हैं केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी को लेकर मैसेज दिया गया है कि पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। इसके लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए अपने नजदीकी सीएससी यानी जन सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि पहले ओटीपी के आधार पर ई केवाईसी का नियम था। जिसे अब निलंबित किया गया है। इसलिए अब आपको ई केवाईसी के जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा। जहां आप आसानी से ई केवाईसी करवा सकते हैं।