यह भी पढ़ें
अयोध्या रेप केस: BJP नेता श्वेता सिंह का सपा पर तंज – ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’
आवंटियों पर दबाव
पीएम आवास योजना के मकान बनवाने वाले ठेकेदार मकानों में टूट-फूट को सही कराने से बच रहे हैं। ठेकेदार आवंटियों पर दबाव बना रहे हैं कि वे इसी स्थिति में मकान ले लें और कागज पर साइन करें कि मकान ठीक हालत में मिला है। अकबरनगर में विस्थापित कोटे से वसंत कुंज में मिले मकानों की स्थिति बेहद खराब है। ठेकेदार से जब मकान सही कराने की बात की गई, तो उसके लोग कह रहे हैं कि मकान ठीक नहीं कराया जाएगा और आवंटियों पर साइन करने का दबाव बना रहे हैं। यह भी पढ़ें