bell-icon-header
लखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर तुर्किश विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 199 यात्रियों की सुरक्षित वापसी

Lucknow airport: इस्तांबुल से काठमांडू जा रहे तुर्किश एयरलाइंस के विमान की खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सवा घंटे तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को सुरक्षित उतारा गया। मौसम सामान्य होने पर दो घंटे बाद विमान ने पुनः उड़ान भरी।

लखनऊAug 07, 2024 / 09:36 am

Ritesh Singh

लखनऊ एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग की घटना

Lucknow airport:  इस्तांबुल से काठमांडू जा रहे तुर्किश एयरलाइंस के विमान को खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 199 यात्री सवार थे। विमान सवा घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा और अंततः लखनऊ में सुरक्षित उतारा गया।

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

लैंडिंग के दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की गई। विमान के उतरते ही यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनकी सहायता के लिए एअरपोर्ट पर तैनात स्टाफ ने हर संभव मदद की।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 8-9 अगस्त को तीन जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित 

मौसम की मार

खराब मौसम के कारण विमान को काठमांडू में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते उसे लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। लखनऊ एयरपोर्ट पर बेहतर मौसम की स्थिति देखते हुए विमान को लैंड कराया गया।

पुनः उड़ान

मौसम सामान्य होने पर लगभग दो घंटे बाद विमान ने पुनः काठमांडू के लिए उड़ान भरी। सभी यात्री सुरक्षित और संतुष्ट महसूस कर रहे थे। एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और आराम की हर संभव कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का कराया गया गर्भपात, 12 साल की बच्ची की निगरानी में जुटी डॉक्टरों की टीम

लखनऊ एयरपोर्ट पर तुर्किश एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विमानन सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाता। सभी 199 यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग और पुनः उड़ान भरने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमानन विभाग और एयरपोर्ट स्टाफ की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ एयरपोर्ट पर तुर्किश विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 199 यात्रियों की सुरक्षित वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.