पीहू मूवी एक नहीं दो सच्ची घटना के आधार पर बनाई गई हैं। इसलिए इन दो सच्ची घटनाओं को देखने के लिए लखनऊ लोग बहुत उत्सुक हो रहे हैं। लखनऊ सहित पूरे यूपी के लोग नौकरानी के मासूम को 3 घंटे घर में बंद करने की बजह और रियल स्टोरी 2 साल की बच्ची की कहनी जानने के लिए सिनेमा घरों में भारी भीड़ लगी हुई हैं। पीहू मूवी देखने के लिए लोग बहुत उताबले हो रहे हैं इसलिए कुछ लोग इंटरनेट पर पीहू मूवी डाउनलोड करने के लिए सर्च करने में लगे हुए हैं।
ये है दोनों घटनाओं की सच्ची कहानी
पहली कहानी के बारे में कापड़ी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह कुछ साल पहले मुझे अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन कुछ दिन पार्टी के कैन्सिल होने सूचना मिली क्योंकि उन्होंने अपनी नौकरानी को घर से निकाल दिया था। नौकरानी को निकालने की वजह भी बताई गई कि उनके बच्चे को 2-3 घंटे के लिए घर में बंद कर शॉपिंग करने चली गई थी। बस वहीं से शुरुआती तौर पर कहानी का आइडिया आया कि अगर बच्चा अकेला घर में है तो उसका क्या होता होगा? ऐसे बच्चे क्या करते होंगे? यहां पर यह कहानी उन्हे अधूरी नजर आई और यह कहानी एक सवाल बनकर रह गई।
दूसरी सच्ची घटना के बाद मिली पूरी कहानी
लोगों का कहना है कि दूसरी कहानी 2 साल की बच्ची की है, जिसकी मां की लाश घर में पड़ी है। बच्ची घर पर अकेली है। उसे पता ही नहीं है कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, ऐसे में बच्ची अपनी मां से बातें भी कर रही है। फ्रीज से खाना निकाल रही है। रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है और गलती से गैस खुला छोड़ दे रही है। स्टोरी में कहीं दर्द है तो कहीं डर। लेकिन आपको जानकार ये ताज्जुब होगा कि ये कहानी असली है।
पीहू मूवी डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे लोग
इसके साथ ही लखनऊ से कुछ लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पीहू मूवी डाउनलोड करने की कोशिश में लगे हुए हैं ताकि वह फ्री में पीहू मूवी डाउनलोड करके देख सकें।