लखनऊ

सरकारी दावों की हकीकत : राजधानी लखनऊ की गोमती नदी की तस्वीर

Rivers: लखनऊ में बहती गोमती नदी की निर्मलता में दिखती सरकारी दावों की सच्चाई। जहां पानी के अलावा के सब कुछ दिखाई दे रहा है।

Jul 30, 2022 / 05:52 pm

Snigdha Singh

1/2

सरकार भले ही नमामि गंगे से लेकर नदियों को स्वच्छ करने के तमाम अभियान चलाने के दावे कर रही है, लेकिन उसकी हकीकत ये है। लखनऊ की गोमती नदी, जिसके ऊपर बने पुल से दिनभर में न जाने कितने नेता, मंत्री और अफसर निकलते हैं। लेकिन नदी में उफना रही ये गंदगी किसी को नहीं दिखी है। केमिकल और झाग से नदी की निर्मलता गायब ही हो गई है।

2/2

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / सरकारी दावों की हकीकत : राजधानी लखनऊ की गोमती नदी की तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.