लखनऊ

पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए अच्छी खबर, अब बेहतर ब्याज के साथ मिलेगी ये सुविधाएं, आप भी उठाएं लाभ

PF Account Benefits: सुविधाओं को लाभ उठा कर आप आर्थिक लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने पीएफ एकाउंट होल्डर को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा की सुविधा दी हुई है। सिर्फ बीमा ही नहीं पीएफ अकाउंट होल्डरों को ईपीएफओ की ओर से कई और शुविधाएं भी दी जाती है जो अकाउंट होल्डरों को आर्थिक तौर पर सुरक्षा व सुविधाएं प्रदान करती हैं।

लखनऊApr 17, 2022 / 09:00 am

Prashant Mishra

PF Account Benefits: अगर आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में नौकरी करते हैं और आपका पीएफ अकाउंट है तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। पीएफ अकाउंट होल्डर को सरकार की ओर से इनवेस्टमेंट पर ब्याज के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। इन सुविधाओं को लाभ उठा कर आप आर्थिक लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने पीएफ एकाउंट होल्डर को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा की सुविधा दी हुई है। सिर्फ बीमा ही नहीं पीएफ अकाउंट होल्डरों को ईपीएफओ की ओर से कई और शुविधाएं भी दी जाती है जो अकाउंट होल्डरों को आर्थिक तौर पर सुरक्षा व सुविधाएं प्रदान करती हैं।
PF Account Benefits: कर्मचारी भविष्य निधि ने 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1% कर दिया है। इसके बाद भी पीएफ खाते(PF account) में निवेश(Investment) पर मिलने वाला ब्याज(interest) अन्य बचत योजनाओं की अपेक्षा काफी बेहतर है। बीएफ खातों(PF account) में योगदान पर खाताधारकों कई सुविधाएं मिलती हैं। इन सुविधाओं के बारे में जानकारी न होने के चलते लोग इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। लेकिन आप अपनी थोड़ी सी जानकारी बढ़ाकर पीएफ अकाउंट पर मिलने वाले लाभ का फायदा आसानी से उठा सकते हैं। ‌
PF Account Benefits: भारत सरकार (Indian government) ने पीएफ जमा (PPF investment) पर ब्याज दर (rate of interest) घटाकर अंश धारकों को भले ही होली के मौके पर झटका दिया है। लेकिन कई मायने में अभी भी लोगों के लिए पीएफ खाता फायदेमंद है। खास बात है कि पीएफ खाता खुलने के बाद से ही अंश धारकों को एम्पलाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना के तहत सात लाख तक का मुफ्त बीमा मिलता है। इस योजना का उद्देश्य पीएफ खाता धारक की मृत्यु के बाद परिवार के सदस्यों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। पहले यह बीमा की रकम 6 लाख हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर सात लाख किया गया है।
मुफ्त बीमा के साथ यह अभी फायदें

पीएफ अकाउंट पर सिर्फ मुफ्त बीमा का ही फायदा नहीं मिलता है। इसी के साथ पीएफ खाताधारकों को बंद पड़े खाते पर भी ब्याज मिलता है। अगर आपका पीएफ खाता तीन साल से अधिक समय से निष्क्रिय है तो भी आपको ब्याज मिलता रहेगा। यह बदलाव 2016 में ईपीएफओ की ओर से किया गया है। इससे पहले तीन साल तक पीएफ खाता निष्क्रिय रहने पर ब्याज नहीं मिलता था।
पेंशन की सुविधा

एक पीएफ खाता धारक 58 साल की उम्र के बाद पेंशन पाने का हकदार होता है। इसके लिए पीएफ खाते में कम से कम 15 साल तक हर महीने योगदान करना जरूरी है। ईपीएफओ नियमों के तहत कर्मचारियों के बेसिक वेतन के साथ दिए गया 12 फ़ीसदी का हिस्सा पीएफ खाते में जाता है। कंपनी भी इतना ही योगदान करती है। इसका 3.67 फ़ीसदी हिस्सा कर्मचारियों के पीएफ खाते में जाता है। जबकि 8.33 फ़ीसदी पेंशन योजना में।
लोन मिलने में होती है आसानी

खाते में निवेश करने पर लोन मिलने में आसानी होती है आपातकालीन स्थिति में खाताधारक अपने पीएफ खाते में जमा राशि पर लोन ले सकता है। इस पर उसे पीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज से एक से ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना होगा। यह लोन तीन साल के लिए होता है।0 होम लोन के भुगतान के लिए आप अपने पीएफ खाते में जमा रकम का 90 फ़ीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं। जमीन खरीदने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: आधे रेट पर यहां मिल रही नई AC, कम्पनी दे रही गारंटी व वारंटी

जरूरत पड़ने पर निकाले रकम

आवश्यकता पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं। कर्मचारी अगर किसी कंपनी में 5 साल तक अपनी सेवाएं दे देता है तो पीएफ खाते से निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता। इससे कम समय तक नौकरी करने पर पीएफ निकासी पर 10 फ़ीसदी टीडीएस के साथ टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। साथ ही पीएफ अकाउंट में निवेश पर टैक्स में बचत मिलती है। पुराने टैक्स स्लैब में अपने पीएफ खाते में सालाना 1.50 लाख रुपए तक योगदान कर आयकर कानून की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं। नए स्लैम में यह सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला, दो साल बाद यूपी में आएगा बड़ा बदलाव

Hindi News / Lucknow / पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए अच्छी खबर, अब बेहतर ब्याज के साथ मिलेगी ये सुविधाएं, आप भी उठाएं लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.