वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने ट्वीट कर कहा कि सरकार के इस फैसले से राजकोष पर प्रति वर्ष 1 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि राज्य सरकारें, खासकर वे राज्य जिन्होंने पिछली बार (नवंबर 2021) में पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती नहीं की थी, वे भी इस बार कटौती करेंगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें
यूपी सरकार डेयरी क्षेत्र को देगी बढ़ावा, पीपीपी मॉडल पर डेयरी इकाइयां की जाएंगी विकसित
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी राहत मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी राहत दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देगी। इससे गरीब वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे करीब एक साल में 6,100 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होगी। कितना सस्ता यूपी में पेट्रोल लखनऊ- 105 रुपये कानपुर- 104.94 पैसे वाराणसी- 106.07 पैसे नोएडा- 105.47 पैसे