सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली यूपी बजट 2022-23 में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना बजट का आकर्षण होगी। जिसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था हो सकती है। बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए अनुदान मिल सकता है।
यह भी पढ़ें
दिल्ली में विमान हवा में लगाता रहा चक्कर पर एटीसी नहीं दी अनुमति तो यूपी का यह एयरपोर्ट बना सहारा
कुछ फसलों का न्यूनतम मूल्य होगा तय सरकार किसानों के आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा को भी बजट का हिस्सा बना सकती है। यह भी पढ़ें
कालू कुत्ता मर गया पूरा गांव रोया, लाखन सिंह ने तेरहवीं भोज दिया सबने खाया और श्रद्धाजंलि दी जानें
महिलाओं पर रहेगा सरकार का फोकस यूपी बजट 2022-23 में प्रदेश की महिलाओं पर भी सरकार का फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं रोडवजे बसों में मुफ्त यात्रा, विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी, तथा माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की घोषणा हो सकती है। मुफ्त टैबलेट या स्मार्टफोन प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट की स्थापना, थानों में साइबर हेल्प डेस्क योजना की व्यवस्था भी हो सकती है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट अथवा स्मार्टफोन देने की घोषणा हो सकती है। गंगा एक्सप्रेसवे व डिफेंस कारीडोर के लिए भी रकम का इंतजाम होगा।
सीएम योगी -1.0 बजट की खासियतें पहला बजट – वित्तीय वर्ष 2017-18 – 3.84 लाख करोड़ रुपए (किसान पर फोकस) दूसरा बजट – वित्तीय वर्ष 2018-19 – 4.28 लाख करोड़ रुपए (औद्योगिक विकास पर फोकस)
तीसरा बजट – वित्तीय वर्ष 2019-20 – 4.79 लाख करोड़ रुपए (महिला सशक्तिकरण पर फोकस) चौथा बजट – वित्तीय वर्ष 2020-21 – 5.12 लाख करोड़ रुपए (युवाओं के विकास पर फोकस)
पांचवां बजट – वित्तीय वर्ष 2021-21 – 5,50 लाख करोड़ रुपए (अयोध्या पर फोकस) ।