वर्ष 2017 में जब योगी सरकार बनी थी, उससे पहले 36 लाख बुजुर्गों को ही पेंशन दी जाती थी। सरकार ने धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया। इस साल सर्वाधिक 51.21 लाख बुजुर्गों को सरकार पेंशन देने जा रही है। समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के अनुसार, छात्रवृत्ति योजना में 479 करोड़ रुपये बच रहे थे, जबकि वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए धनराशि कम पड़ रही थी। इसलिए पुनर्विनियोग के जरिये छात्रवृत्ति की धनराशि पेंशन योजना में ले ली गई है।
पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में राशि उप निदेशक समाज कल्याण जे.राम के अनुसार पहले चरण में करीब 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में शुक्रवार को तीन महीने की पेंशन भेज दी जाएगी। बाकी बुजुर्गों को शनिवार को पेंशन भेजी जाएगी।