scriptहोली से पहले प्रदेश के 51 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार देगी पेंशन, पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि | pension to be trasferred to 52 lakh elder people account before holi | Patrika News
लखनऊ

होली से पहले प्रदेश के 51 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार देगी पेंशन, पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

उत्तर प्रदेश सरकार होली (Holi) पर्व से पहले 51.21 लाख बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने वाली है। योगी सरकार 51.21 लाख बुजुर्गों को होली से पहले वृद्धावस्था पेंशन के तहत तीन माह की पेंशन देगी।

लखनऊMar 26, 2021 / 09:37 am

Karishma Lalwani

होली से पहले प्रदेश के 51 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार देगी पेंशन, पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

होली से पहले प्रदेश के 51 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार देगी पेंशन, पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार होली (Holi) पर्व से पहले 51.21 लाख बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने वाली है। योगी सरकार 51.21 लाख बुजुर्गों को होली से पहले वृद्धावस्था पेंशन के तहत तीन माह की पेंशन देगी। पेंशन देने के लिए समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति योजना के बचे 479 करोड़ रुपये पुनर्वियोग से ट्रांसफर करा लिए हैं। इस रकम से बुजुर्गों को तीन माह की पेंशन दी जाएगी यानी कि उन्हें 1500 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। दरअसल, वृद्धावस्था पेंशन के जरिये 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार इन्हें हर माह 500 रुपये की पेंशन देती है। वृद्धावस्था पेंशन के जरिये पेंशन लेने वाले बुजुर्गों की संख्या साल दर साल बढ़ी है।
वर्ष 2017 में जब योगी सरकार बनी थी, उससे पहले 36 लाख बुजुर्गों को ही पेंशन दी जाती थी। सरकार ने धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया। इस साल सर्वाधिक 51.21 लाख बुजुर्गों को सरकार पेंशन देने जा रही है। समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के अनुसार, छात्रवृत्ति योजना में 479 करोड़ रुपये बच रहे थे, जबकि वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए धनराशि कम पड़ रही थी। इसलिए पुनर्विनियोग के जरिये छात्रवृत्ति की धनराशि पेंशन योजना में ले ली गई है।
पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में राशि

उप निदेशक समाज कल्याण जे.राम के अनुसार पहले चरण में करीब 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में शुक्रवार को तीन महीने की पेंशन भेज दी जाएगी। बाकी बुजुर्गों को शनिवार को पेंशन भेजी जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x806xq2

Hindi News / Lucknow / होली से पहले प्रदेश के 51 लाख बुजुर्गों को योगी सरकार देगी पेंशन, पहले चरण में 33.5 लाख बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो