कोरोना काल में कार्य योजना में किया है बदलाव जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.अमरनाथ यती ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कार्य योजना में बदलाव किया गया है। आवेदक घर से न निकले इसके लिए फोन की सुविधा दी जा रही है। अगर बहुत जरूरी होगा तो ही कार्यालय बुलाया जाएगा अन्यथा पेंशन से जुड़ी समस्या में कर्मचारी फोन पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
हर महीने 93228 बुजुर्गों के खाते में भेजी जा रही पेंशन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में हर महीने 93,228 बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी जाती है। कोरोना काल में 3787 को पारिवारिक लाभ और 1790 आवेदकों को शादी अनुदान का भुगतान किया गया है। पिछले साल ही कोविड के दौरान ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1204 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र पाया गया। सूची अपलोड करने के साथ ही पेंशन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।