लखनऊ

PCS मुख्य परीक्षा से ठीक पहले आयोग ने बदला सिलेबस, असमंजस में अभ्यर्थी

PCS Exam 2024:लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। बड़ी बात ये है कि सिलेबस बदलने के बावजूद परीक्षा तिथि पूर्ववत रखी गई है। इससे रार बरकार है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा की समय सीमा दो माह आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आयोग को पत्र लिखा है।

लखनऊNov 14, 2024 / 11:06 am

Naveen Bhatt

लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का सेलेबस बदल दिया है

PCS Exam 2024:लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद भी रार बरकरार है। आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस चार नवंबर को जारी कर दिया है। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। इससे पूर्व भी अभ्यर्थियों ने सिलेबस में हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता के साथ त्रुटियां बताते हुए इसमें संशोधन की मांग उठाई थी। आयोग ने बीते 14 मार्च को पीसीएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी किया था। इसमें सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 और सामान्य अध्ययन-4 में कई विषय ऐसे थे, जो अंग्रेजी संस्करण में तो दिए गए थे, लेकिन हिंदी संस्करण में नहीं थे।

हिंदी माध्यम वालों को नुकसान

पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना था कि तीन प्रश्न पत्र 600 अंक के हैं। इससे हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों को बड़ा नुकसान हो सकता है। इन आपत्तियों को समझने के बाद आयोग ने चार नवंबर को संशोधित सिलेबस जारी किया। इसमें तीन प्रश्न पत्रों के हिंदी संस्करण सिलेबस के सभी बिंदुओं को सिलेबस में जोड़ दिया गया है। आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच होने जा रही है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Agniveer Recruitment 2024:अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा प्रवेश

परीक्षा पैटर्न बताने में देरी

पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के नोटिफिकेशन के समय प्री और मुख्य परीक्षा का पूरा सिलेबस और प्रश्नों का पैटर्न बताना जरूरी होता है। बीते 28 अगस्त को प्री का रिजल्ट आने के भी कई दिनों बाद सितंबर में जाकर मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न बताया गया। जबकि मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रश्नों के शब्दों सीमा के हिसाब से ही की जाती है। अगर आयोग सितंबर में यह बता देता की 10-10 शब्द के प्रश्न आएंगे तो फिर उसकी तैयारी अलग होती। फिर अचानक एडमिट कार्ड निकालने के बाद नवंबर में परीक्षा से 11 दिनों पहले हिंदी के सिलेबस में कुछ परिवर्तन कर दिया, जिसमें अभी भी गलतियां हैं।

Hindi News / Lucknow / PCS मुख्य परीक्षा से ठीक पहले आयोग ने बदला सिलेबस, असमंजस में अभ्यर्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.