लखनऊ

एक बार पैसा देकर हर महीने पाएं 10 हजार रुपये की पेंशन, लोन लेने में भी नहीं होगी परेशानी, मिलेंगे बड़े फायदे

बुढ़ापे के लिए सबसे बड़ा सहारा होता है पेंशन। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, अमीर से अमीर आदमी को एक समय के बाद पेंशन की जरूरत पड़ती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को पेंशन के लिए अलग-अलग स्कीम में निवेश करना चाहिए।

लखनऊOct 08, 2020 / 04:34 pm

Karishma Lalwani

एक बार पैसा देकर हर महीने पाएं 10 हजार रुपये की पेंशन, लोन लेने में भी नहीं होगी परेशानी, मिलेंगे बड़े फायदे

लखनऊ. बुढ़ापे के लिए सबसे बड़ा सहारा होता है पेंशन। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, अमीर से अमीर आदमी को एक समय के बाद पेंशन की जरूरत पड़ती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को पेंशन के लिए अलग-अलग स्कीम में निवेश करना चाहिए। इसी में से एक स्कीम है एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है कि आप केवल एक प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 10 हजार रुपये की गारंटीड पेंशन पा सकते हैं। इस पॉलिसी से आपको तुरंत पेंशन मिलना शुरू हो सकती है। आप पेंशन शुरू होने के एक साल बाद पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं, जबकि पेंशन शुरू होने के तीन महीने आपके पास पॉलिसी सरेंडर करने का भी ऑप्शन होगा।
पेंशन के नियम

जीवन शांति पॉलिसी के दो ऑप्शन हैं। इसमें इंमीडिएट (तुरंत) और डेफर्ड (बाद में) शामिल हैं। इमीडिएट में आपको तुरंत पेंशन मिलती है जबकि डेफर्ड में कुछ साल पेंशन मिलती है। अगर आप इस पॉलिसी में 20,00,000 रुपये का सिंगल प्रीमियम दें और इमीडिएट विकल्प चुनें तो आपको फौरन 10,067 रुपये की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आपके पास तीन महीनों में 30,275 रुपये, छह महीनों में 61,300 रुपये और एक साल में 1,24,600 रुपये की पेंशन लेने का भी ऑप्शन है।
कितनी हो न्यूनतम आयु

इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम और 85 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 30-35 वर्ष के बीच हो, वह इस पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनता है जिसके तहत हर महीने पेंशन मिलती है, तो उसे 20 लाख रुपये के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनने पर 20,36,000 रुपये का प्रीमियम एक ही बार में देना होगा। इस प्रीमियम के भुगतान और पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनने पर आपको तुरंत पेंशन मिलने लगेगी। आप 10,067 रुपये के मासिक पेंशन के योग्य हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कम उम्र में खरीदना चाहते हैं घर तो ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी पैसों की तंगी

ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से खोलें खाता, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता
ये भी पढ़ें: नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ का पूरा पैसा निकालना हो सकता है घाटे का सौदा, आपके खाते पर मिलता है बड़ा फायदा

Hindi News / Lucknow / एक बार पैसा देकर हर महीने पाएं 10 हजार रुपये की पेंशन, लोन लेने में भी नहीं होगी परेशानी, मिलेंगे बड़े फायदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.