पेंशन के नियम जीवन शांति पॉलिसी के दो ऑप्शन हैं। इसमें इंमीडिएट (तुरंत) और डेफर्ड (बाद में) शामिल हैं। इमीडिएट में आपको तुरंत पेंशन मिलती है जबकि डेफर्ड में कुछ साल पेंशन मिलती है। अगर आप इस पॉलिसी में 20,00,000 रुपये का सिंगल प्रीमियम दें और इमीडिएट विकल्प चुनें तो आपको फौरन 10,067 रुपये की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आपके पास तीन महीनों में 30,275 रुपये, छह महीनों में 61,300 रुपये और एक साल में 1,24,600 रुपये की पेंशन लेने का भी ऑप्शन है।
कितनी हो न्यूनतम आयु इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम और 85 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 30-35 वर्ष के बीच हो, वह इस पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनता है जिसके तहत हर महीने पेंशन मिलती है, तो उसे 20 लाख रुपये के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनने पर 20,36,000 रुपये का प्रीमियम एक ही बार में देना होगा। इस प्रीमियम के भुगतान और पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनने पर आपको तुरंत पेंशन मिलने लगेगी। आप 10,067 रुपये के मासिक पेंशन के योग्य हो जाएंगे।