बीजेपी नेताओं ने पवन सिंह को दी बधाई
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपने फैंस के साथ अपना 39वां जन्मदिन मनाया। यहां फैंस के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों से आए चर्चित लोग भी देखने को मिले। इस सूची में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद मनोज तिवारी के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी का नाम शामिल है।बृजभूषण सिंह ने पहनाई पगड़ी
कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पवन सिंह को पगड़ी पहनाई तो सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को अपना छोटा भाई बताया और बधाई गीत भी गाए। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पवन सिंह को सरकार की ओर से जन्मदिन की बधाई दी। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी पवन सिंह को बधाई दी।मंत्री नंदी ने दी बधाई
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में अपने गीतों के माध्यम से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी भाषा को अलग पहचान दिलाने वाले भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के जन्मदिन समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उपस्थित गणमान्य जनों से स्नेहिल भेंट वार्ता हुई।”डिप्टी सीएम ने साझा की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया हैंडल पर पवन सिंह के साथ कुछ फोटो शेयर कीं और लिखा, “आज लखनऊ में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह से भेंटकर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।”पवन सिंह ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। मात्र 24 घंटे के अंदर पवन सिंह ने यह ऐलान करते हुए टिकट वापस कर दिया कि इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। उसके बाद से अभी तक पवन सिंह की बीजेपी में वापसी नहीं हुई है। यह भी पढ़ें