लखनऊ ( Patrika Posotive News ) कोरोना महामारी ( Corona virus ) के इस दौर में समाज की अलगल-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक तस्वीर ऐसे समाज की है जो ऑक्सीजन औऱ ज़रुरी दवाईय़ों तक की कालाबाजारी कर रहे हैं तो दूसरी तस्वीर उन लोगों की है जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे हैं। सेवा की ऐसी ही एक नजीर मुरादाबाद में खालसा सेवा दल पेश कर रहा है। सिख समुदाय द्वारा संचालिय यह सेवादल हर जरूरतमंदों को निशुल्क रुप से चिकित्सा सेवाओं और ऑक्सीजन तक की आपूर्ति कर रहा है।
यह भी पढ़ें
Patrika Posotive News : 100 साल की दादी ने कोरोना से जीती जंग, धूमधाम से मनाया जन्मदिन
सेवा दल के ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगाए है जो कोरोना मरीजों को उपचार के लिए निशुल्क दिए जा रहे हैं। मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस्तेमाल में कोई समस्या न आये इसलिए उन्हे प्रशिक्षण भी दिया जा रह है। आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक उनकी सेवा पहुंच सके इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। यह भी पढ़ें