लखनऊ

ये हैं परिवार परिवार नियोजन के आसान उपाय, पैसे भी देती है सरकार

बढ़ती आबादी से निपटने के लिये केंद्र व राज्य सरकारें भी परिवार नियोजन पर जो देती हैं…

लखनऊJul 11, 2018 / 12:29 pm

Hariom Dwivedi

ये हैं परिवार परिवार नियोजन के आसान उपाय, पैसे भी देती है सरकार

लखनऊ. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है। आबादी के लिहाज से हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश हैं। अगर हालात इसी तरह रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब हम दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कहलाएंगे। आबादी बढ़ने के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ जाती हैं। बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में संसाधन, रोजगार, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की बड़े स्तर पर कमी है। इससे स्थिति से निपटने का एकमात्र उपाय है परिवार नियोजन।
बढ़ती आबादी से निपटने के लिये केंद्र व राज्य सरकारें भी परिवार नियोजन पर जो देती हैं। गर्भनिरोध के आधुनिक उपायों में महिला एवं पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, आईयूडी एवं पीपीआईयूडी (कॉपर-टी), गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुष एवं महिलाओं के कंडोम और गर्भनिरोध के आपात उपाय शामिल हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानें- परिवार नियोजन के क्या हैं उपाय, सरकार पैसे भी देती है…

Hindi News / Lucknow / ये हैं परिवार परिवार नियोजन के आसान उपाय, पैसे भी देती है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.