इस बार योगी सरकार ने क्या रखा धान का समर्थन मूल्य
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,300 रुपये और धान ग्रेड ‘ए’ का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई की मद में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य खरीद एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह भी पढ़ें
तीन अक्टूबर को क्या करेंगे सीएम योगी? नवरात्रि में महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा
48 घंटे में किसानों को भुगतान करने का निर्देश
योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है। खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए एक सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था। प्रदेश के जनपदों में 30 दिन में अब तक लगभग 32,000 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये व धान ग्रेड ‘ए’ का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
पश्चिमी यूपी के इन जिलों में एक अक्टूबर से खरीदा जाएगा धान
कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है और औसत उत्पादन लगभग 43.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है। यह भी पढ़ें