30 अप्रैल तक शुरू होंगे डीआरडीओ अस्पताल कोरोना से जंग जीतने में राज्य सरकार के साथ डीआरडीओ ने भी सहयोग का कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ की ओर से दो कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं जो कि 30 अप्रैल तक शुरू हो जाएंगे। लगभग काम पूरा हो चुका है। इन अस्पतालों के बन जाने के बाद कोरोना मरीजों को तत्काल इलाज के साथ अनुभवी डॉक्टरों से इलाज भी मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इन अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था तुरंत कर लें।