लखनऊ

Oxygen Supply in UP- हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, खाली टैंकर भेजे जाएंगे बोकारो

Oxygen की कमी को पूरा करने के लिए बोकारो से मंगवाई जा रही लिक्विड ऑक्सीजन

लखनऊApr 25, 2021 / 09:34 am

Karishma Lalwani

हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, खाली टैंकर भेजे जाएंगे बोकारो,हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, खाली टैंकर भेजे जाएंगे बोकारो,हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, खाली टैंकर भेजे जाएंगे बोकारो

लखनऊ. Oxygen Supply From Plane. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फैसला किया है कि अब से ऑक्सीजन की आपूर्ति हवाई जहाज से की जाएगी। इससे समय से ऑक्सीजन सप्लाई में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 11 के साथ बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जान बचाना है। इसके लिए जो भी संभव प्रयास किए जा सकें, उनको पूरी इमानदारी के साथ किया जाए। ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित करने के लिए ही सरकार ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है। इसके माध्यम से बोकारो से लिक्विड आक्सीजन मंगवाई जा रही है। पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। दूसरी खेप लाने लिए एक्सप्रेस रवाना हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हिंडन एयरपोर्ट से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट किया जाएगा। वहीं, खाली टैंकर प्लेन से ही बोकारो भेजे जाएंगे।
30 अप्रैल तक शुरू होंगे डीआरडीओ अस्पताल

कोरोना से जंग जीतने में राज्य सरकार के साथ डीआरडीओ ने भी सहयोग का कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ की ओर से दो कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं जो कि 30 अप्रैल तक शुरू हो जाएंगे। लगभग काम पूरा हो चुका है। इन अस्पतालों के बन जाने के बाद कोरोना मरीजों को तत्काल इलाज के साथ अनुभवी डॉक्टरों से इलाज भी मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इन अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था तुरंत कर लें।
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन पर नजर रखने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन ट्रैकिंग ऐप, प्रदेश के हर अस्पताल ही होगी मॉनिटरिंग

ये भी पढ़ें: बेकाबू हो रहे कोरोना के हालात, डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा 10 घंटे का ऑक्सीजन रिजर्व, न करें नए मरीजों को भर्ती

Hindi News / Lucknow / Oxygen Supply in UP- हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, खाली टैंकर भेजे जाएंगे बोकारो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.