अस्पताल में न हो ऑक्सीजन की कमी
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन और रेमेडिसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऑक्सीजन की ट्रैकिंग के लिए जीपीएस सिस्टम का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए।
निजी चिकित्सा संस्थानों को मिलेगी मदद
वहीं सीएम योगी ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में निजी चिकित्सा संस्थानों के सहयोग की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाने करने वाले निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान अपनी जरूरत बताएं। सरकार उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया कराएगी। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए हर अस्पताल को ऑक्सीजन जैसी महत्वपूर्ण सुविधा के लिहाज से आत्मनिर्भर होना होगा।