लखनऊ

Oxygen Express : 60 हजार लीटर ऑक्सीजन लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची ट्रेन

Oxygen Express की दूसरी खेप के बाद उम्मीद है कि राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी

लखनऊApr 26, 2021 / 03:59 pm

Hariom Dwivedi

हर एक टैंकर में 15 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ट्रेन लखनऊ पहुंची

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Oxygen Express reaches Lucknow. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सोमवार को बोकारो से ऑक्सीजन (Oxygen) की दूसरी खेप लेकर ट्रेन लखनऊ पहुंची। ट्रेन चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची पहुंची, जिन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, हर एक टैंकर में 15 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरा है। पहली खेप में तीन टैंकर आये थे। दूसरी खेप के बाद उम्मीद है कि राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी। दरअसल, अभी भी कई अस्पतालों से लगातार ऑक्सीजन के कमी की खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में नहीं होगी लिक्विड ऑक्सीजन की कमी, प्लांट लगाने के लिए 500 करोड़ जारी



रविवार को रवाना हुई थी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी खेप रविवार दोपहर 1:40 बजे रविवार को रवाना की गई थी। गया (बिहार) के रास्ते यह वाराणसी होते हुए लखनऊ पहुंची। यहां एक्सप्रेस थोड़ी देर के लिए रुकी तो लेकिन पहली खेप की तरह इस बार वाराणसी में ऑक्सीजन टैंकर को नहीं हटाया गया। लोको पायलट और गार्ड को बदलने के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

यूपी में ऑक्सीजन नहीं मिलने से थम रही सांसें, हांफ रहे तीमारदार



Hindi News / Lucknow / Oxygen Express : 60 हजार लीटर ऑक्सीजन लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.