लखनऊ

कोरोनाः लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर की है जरूरत, तो घर बैठे इन नंबरों पर करें कॉल

Medical Oxygen Cylinder Dealers In Lucknow: लखनऊ के मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर विक्रेता के कांटेक्ट डिटेल्स जहाँ जरुरत के समय आप फ़ोन करके ऑक्सीजन सिलिंडर मंगवा सकते हैं।

लखनऊApr 18, 2021 / 06:21 pm

Abhishek Gupta

Oxygen Cylinder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. Medical Oxygen Cylinder Dealers In Lucknow – उत्तर प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in UP) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच से लेकर अस्पताल में दाखिले तक वेटिंग चल रही है। कोरोना के कारण मरीजों में सांस लेने की समस्या सर्वाधिक देखने को मिल रही है। जिसके चलते ऑक्सीजेन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की मांग बढ़ गई है, लेकिन वह भी पूरी नहीं हो पा रही है। तस्वीरें भी सामने आ रही जिसमें कई मरीज अस्पतालों के बाहर ऑक्सीजेन सिलेंडर के सहारे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सिलेंडर की किल्लत भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः लक्षण हैं तो न लें टेंशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की दवाईयों की लिस्ट, जानें कब और कैसे खाएं

यूपी की राजधानी लखनऊ में लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन कोविड मरीजों की जान चली गई। हालांकि लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह का कहना है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। कमोबेश यही हाल प्रदेश के कई अस्पतालों का है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं तो कहीं-कहीं देरी से इनकी सप्लाई की जा रही है। इसको देखते हुए चिकित्सीय कार्य के लिए लखनऊ में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं के नंबर जारी किए गए हैं। जो निम्न हैं-
– मुरारी गैस (Murari Gas), नादरगंज-9235302425 व 7311122386

– परेहंत गैस, सरोजनीनगर-9654258981

– अंकुर गैस (Ankur Gas), लखनऊ-7755844999, 9839226406

– शुभम ऑक्सीजन (Shubham Oxygen), लखनऊ-9415548499

– वेंट एंड रेंट, लखनऊ-7080806920
– राघव उध ऑक्सीजन, लखनऊ- 9616661656

– अवध गैस (Awadh Gas), लखनऊ-9335710295

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं रोशन जेकब जो डीएम अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ होने तक संभालेंगी लखनऊ की जिम्मेदारी
– एयर छह (Air 6), पोर्टेबल ऑक्सीजन कैन, लखनऊ- 8090390300

– ऑक्सीजन वाला (Oxygenwala) ,लखनऊ-8935090720

– मनोज गैस (Manoj Gas), लखनऊ-9935580628

– वासू, लखनऊ-9044430469

– प्रथम इंटर प्राइजेज, निशातगंज-7235807158

उक्त नंबरों पर संपर्क कर आप ऑक्सीजेन सिलेंडर खरीद सकते हैं। हालांकि खबर यह भी आ रही है कि कुछ नंबर मिलाने पर उठ नहीं रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि इनमें से कुछ बिजी है, तो कुछ बंद हैं।

Hindi News / Lucknow / कोरोनाः लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर की है जरूरत, तो घर बैठे इन नंबरों पर करें कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.