ये भी पढ़ें- महिला चिकित्सा के वायरल वीडियो पर अखिलेश का तंज, कहा- सरकार को खुश करने को बो रहे नफरत का बीच नोएडा में सर्वाधिक सक्रिय मामले- मंगलवार को भी यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित जिला गौतमबुधनगर होता जा रहा है, जहां आज 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 230 सक्रिय मामलों के साथ नोएडा 75 जिलों में सबसे ऊपर है। उधर कन्नौज में 12, कानपुर नगर में 16, गाजियाबाद में 17, बस्ती में 18, अमेठी में 23, सिद्धार्थनगर में 4, मथुरा मेें 6, रामपुर में पांच, देवरिया में 6, शाहजहांपुर में 5, उन्नाव में 3 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- 69000 टीचरों की भर्ती में समान अंक न देने के मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से मांगी जानकारी आज सात मरीजों की गई जान- मंगलवार को कोरोना से सात लोगों की जान चली गई, इनमें चार आगरा, गाजियाबाद में एक, कानपुर नगर में दो लोग शामिल हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अब कुल मौतों का आंकड़ा 229 जा पहुंचा है।