संभल-बहराइच मामलों को विधानसभा में उठाएगी सपा
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संभल और बहराइच मामलों को विधानसभा में उठाएगी, भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल घटना की सच्चाई की जांच और पीड़ित परिवारों से शोक संवेदना प्रकट करने जा रहा था। लेकिन, पुलिस ने जाने की अनुमति नहीं दी। भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए समाजवादी पार्टी के संभल के सांसद पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। जबकि, उस दिन सांसद संभल में नहीं थे। यह भी पढ़ें
दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ, वीआर और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर पाएंगे महाकुंभ का डिजिटल एक्सपीरिएंस
संविधान विरोधी काम कर रही है भाजपा
नेता विरोधी दल ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी काम कर रही है। सरकार संविधान नहीं मानती है। देश जानता है कि 1991 में संसद ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट यानी कि पूजा स्थल कानून पारित किया है। इसमें स्पेशल प्रोविजन बनाया गया। इस कानून के मुताबिक 15 अगस्त 1947 से पहले भारत में जिस भी धर्म का जो पूजा स्थल था उसे किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता है। अगर कोई ऐसा करने का प्रयास करता है, तो उसे तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है। इस कानून में यह भी प्रावधान है कि दूसरे धर्म के कब्जे का सबूत मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। यह भी पढ़ें