लखनऊ

UP Assembly Elections: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, तो विपक्ष ने की भाजपा हटाओ यात्रा की शुरूआत

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के चार मंत्रियों अजय मिश्र टेनी, कौशल किशोर, पंकज चौधरी और बीएल वर्मा को आज मैदान में उतार दिया है।

लखनऊAug 16, 2021 / 06:22 pm

Nitish Pandey

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। बीजेपी ने आज से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) की शुरूआत की है। इस यात्रा का पहले चरण में मोदी सरकार (PM Modi) के चार मंत्री ने हिस्सा लिया हैं। इसके अलावा 17 और 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को धार देने के लिए तीन और मंत्री शामिल होंगे। यह यात्रा 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 120 विधानसभाओं से गुजरेगी। तो वहीं विपक्षी दलों ने भी भाजपा हटाओ (BJP Htao, Pradesh Bachao) के नारे से साथ सूबे में राजनीतिक यात्राओं की शुरूआत की हैं।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: चुनाव से पहले बसपा ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार आधिकारिक प्रवक्ताओं को किया नियुक्ति

मोदी सरकार के चार मंत्री मैदान में उतरे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्र की मोदी सरकार के चार मंत्रियों अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni), कौशल किशोर (Kaushal Kishor), पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhry) और बीएल वर्मा (BL Verma) को आज मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा 17 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Varma) ललितपुर में, अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) प्रयागराज में और एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) फिरोजाबाद में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) 36 लोकसभाओं, 120 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। यह यात्रा करीब 3500 किलोमीटर लंबी होगी। जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के माध्यम से मोदी सरकार के मंत्री केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे।
जनता से आशीर्वाद लेंगे मोदी के मंत्री

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सभी नए मंत्री अपने अपने क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में जाएं और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor) ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने जनता के हित में ऐसे काम किए हैं, जो आजादी के बाद से अभी तक नहीं हुए। राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhry) ने बताया कि पीएम और सीएम ने जो जनहित के काम किए हैं, उन्हीं उपलब्धि को लेकर जनता का आशीर्वाद लेंगे और निवेदन करेंगे कि एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाए।
सपा की सहयोगी दलों ने बोला हल्ला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सहयोगी महान दल (mahan Dal) और जनवादी पार्टी (Janwadi Party) (सोशलिस्ट) भी भाजपा हटाओ (BJP Htao Pradesh Bachao) नारे के साथ मैदान में उतर गई है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लगातार सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) पर निशाना साधने में जुटे हैं। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार 16 अगस्त से बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगा। केशव देव मौर्य की नेतृत्व वाली महान दल ने पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकाली है। इस यात्रा का समापन 27 अगस्त को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ इटावा में होगा।
ब्राहम्णों का उतपीड़न करती है बीजेपी : सतीश चंद्र मिश्र

मायावती (Mayawati) की बीएसपी (BSP) ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के तीसरे चरण का आगाज किया है। मायावती एक बार फिर ब्राह्मणों को साधने में जुट गई हैं। ब्राह्मण वर्ग को साधने की सबसे जरूरी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chand Mishra) को दी गई है। बाराबंकी में आयोजित सम्मेलन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP) में ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया गया है। साल 2022 में होने वाले चुनाव में ब्राह्मण बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
2022 में जनता निकालेगी भाजपा की विदाई यात्रा: कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस (Congress) प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में चूर है। यह यात्रा प्रदेश के लोगों की अपमान यात्रा है। यात्रा निकालकर भाजपा प्रदेश के नौजवानों, महिलाओं और किसानों को चिढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवान, किसान और महिलाएं 2022 में भाजपा सरकार की विदाई यात्रा निकालेंगी।
यह भी पढ़ें

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल जी की जुबान क्या फिसली, फिसल गयी थी बलरामपुर सीट

Hindi News / Lucknow / UP Assembly Elections: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, तो विपक्ष ने की भाजपा हटाओ यात्रा की शुरूआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.