लखनऊ

‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ में खुलवाए नाबालिग बच्चों का बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड के साथ मिलेंगे यह सुविधाएं

– एसबीआई के पहला कदम और पहली उड़ान में खुलवाएं नाबालिग बच्चे का अकाउंच
– दोनों अकाउंट के हैं अपने फायदे
– एकल के साथ-साथ संयुक्त रूप से भी खुलवाया जा सकता है बैंक अकाउंट

लखनऊNov 02, 2020 / 09:34 am

Karishma Lalwani

‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ में खुलवाए नाबालिक बच्चों का बैंक अकाउंट. डेबिट कार्ड के साथ मिलेंगे यह सुविधाएं

लखनऊ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नाबालिग बच्चों का बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो ‘पहला कदम’ ‘पहली उड़ान’ में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इन खातों को योनो ऐप/वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन खुलवा सकते हैं। पहला कदम अकाउंट किसी भी उम्र के बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है। वहीं पहली उड़ान 10 साल से ज्‍यादा उम्र के बच्‍चे के लिए एकल आधार पर खोला जाता है। पहला कदम अकाउंट को माता-पिता/अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से व माता-पिता/अभिभावक द्वारा एकल रूप से ऑपरेट किया जा सकता है। वहीं पहली उड़ान अकाउंट को एकल रूप से ऑपरेट किया जा सकता है।

Hindi News / Lucknow / ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ में खुलवाए नाबालिग बच्चों का बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड के साथ मिलेंगे यह सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.