राजभर ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी शिवपाल और अखिलेश साथ में ही थे लेकिन सरकार नहीं बना सके। आगे भी चाचा-भतीते के इस साथ से कुछ नहीं होेगा।
रामपुर में यादवों ने बीजेपी को किया वोट ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैनपुरी में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट किया। दूसरी तरफ रामपुर में यादव समाज ने बीजेपी को वोट किया। इसी वजह से वहां बीजेपी के आकाश सक्सेना चुनाव जीत गए। जब कि रामपुर सपा का गढ़ रहा है। जहां से आजम खान विधायक बनते आए हैं।
यह भी पढ़ें
गोरखपुर में बोले CM योगी- भारत जितना गरीबों को आवास देता है, उतने में एक ऑस्ट्रेलिया बस जाता
रामपुर में यादवों ने बीजेपी को किया वोट ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैनपुरी में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट किया। दूसरी तरफ रामपुर में यादव समाज ने बीजेपी को वोट किया। इसी वजह से वहां बीजेपी के आकाश सक्सेना चुनाव जीत गए। जब कि रामपुर सपा का गढ़ रहा है। जहां से आजम खान विधायक बनते आए हैं।
डिंपल की जीत से खुश ना हो सपा ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि नेता जी मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी में सहानुभूति की लहर थी। जिसका डिंपल को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव दो लाख 88 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी हुई हैं। स्पष्ट है कि उनकी विशाल जीत में सहानुभूति लहर का योगदान है।
यह भी पढ़ें