लखनऊ

प्याज के दामों में बड़ी गिरवाट, आलू और टमाटर के रेट भी हुए धड़ाम, जानिये आज का भाव

एक हफ्ते पहले आलू 20-25 और प्याज 30-35 रुपये में था, जबकि प्याज का भाव भी 50 रुपए प्रति किलो था…

लखनऊFeb 13, 2020 / 12:57 pm

नितिन श्रीवास्तव

प्याज के दामों में बड़ी गिरवाट, आलू और टमाटर के रेट भी हुए धड़ाम, जानिये आज का भाव

लखनऊ. राजधानी लखनऊ की मंडी में प्याज और आलू की आवक बढ़ते ही इनके दामों में बड़ी गिरावट आई है। थोक बाजार में प्याज एक हफ्ते में लगभग 18 से 22 रुपए और आलू 15 से 16 रुपए प्रति किलो के भाव में आ गया। वहीं फुटकर बाजार में भी प्याज 30 से 35 रुपए और आलू 20 से 25 का डेढ़ किलो के भाव में बिक रहा है। वहीं एक हफ्ते पहले आलू 20 से 25 रुपए और प्याज 40 से 45 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। टमाटर के रेट भी पांच रुपये प्रति किलो घट गए हैं।

ये हैं ताजे भाव

लखनऊ की गोमतीनगर, एचएएल और नरही जैसी फुटकर बाजार में आलू 25 रुपए से गिरकर 20 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उधर जानकीपुरम, आशियाना, चिनहट की बाजार में आलू 20 रुपए का डेढ़ किलो के भाव में है। वहीं प्याज के दाम भी काफी गिर गए हैं। गोमतीनगर, एचएएल और नरही की बाजार में 35 रुपए और जानकीपुरम, आशियाना और चिनहट की फुटकर बाजार में 30 रुपए के भाव में बिका।

मंडी में पिछले साल के मुकाबले आमद ज्यादा

दुबग्गा मंडी समिति के सचिव के मुताबिक पिछले वर्ष आलू 1086 कुंतल आया था। वहीं, इस बार 1320 कुंतल आलू की आमद हुई। वहीं प्याज 1105 कुंतल आया था वह आज के दिन 2616 कुंतल प्याज आया।
मंडियों में भाव प्याज

18-22 रुपये और आलू 15-16 रुपये प्रतिकिलो पहुंचा

एक हफ्ते पहले आलू 20-25 और प्याज 30-35 रुपये में था

Hindi News / Lucknow / प्याज के दामों में बड़ी गिरवाट, आलू और टमाटर के रेट भी हुए धड़ाम, जानिये आज का भाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.