ये भी पढ़ें- योगी ने इनके खिलाफ कर दिया बड़ा ऐलान, अब यह 8 लाख लोग सीएम के लिए खड़ी कर सकते हैं मुसीबत केबिनेट विस्तार में दिखा जातिवाद- ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने भाजपा सरकार के कैबिनेट विस्तार को जनता का गुमराह करने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद के खिलाफ होने के बात कहती है, लेकिन कैबिनेट विस्तार में शामिल मंत्रियों को देख साफ पता चल रहा है कि जातिवाद कौन कर रहा है। योगी सरकार में जातियों को खोज-खोजकर वहां से मंत्री बनाए गए हैं। ओमप्रकाश राजभर के बयान में साफ तौर पर उनके समाज के अनिल राजभर को मंत्री पद दिए जाने से बेचैनी साफ नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के मदरसों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दिया जाएगा सम्मान, साथ में इतने रुपए ईनाम सपा और भाजपा की तुल्ना में कहा यह वहीं राजभर भ्रष्टाचार में सरकारों की तुल्ना करते हुए पूर्व की सपा सरकार को भी घेर गए। उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में जहां 500 रुपए में थाने में एफआईआर दर्ज हो जाती थी, तो वहीं भाजपा के शासन काल में अब 5000 रुपए में दर्ज होती है। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।