17.21 करोड़ वैक्सीनेशन के साथ यूपी नंबर वन बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 11.63 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और इसमें से 5.58 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में अभी भी 3.12 करोड़ लोग टीका लगवाने केंद्रों तक नहीं पहुंचे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश कुल 17.21 करोड़ वैक्सीन लगाकर देश में नंबर एक स्थान पर है।
टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाए- सीएम योगी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज करने के निर्देश सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब सभी जिलों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब है। ऐसे में कोविड जांच की संख्या में बढ़ोतरी की जाए।
यूपी में नहीं है ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों और दूसरे राज्यों में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है, ऐसे में बचाव के सभी जरूरी उपाय सख्ती के साथ किए जाएं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगरानी कमेटियों को सतर्क किया जाए और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
वायरस