ओमिक्रॉन के लक्षण ओमिक्रॉन के लक्षण कोविड के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। इसमें गले में खराश, हल्का बुखार, नाक बहना, खांसी छींक आना, शरीर में दर्द और विशेषकर रात को अधिक पसीना आने की समस्या होती है। कुछ संक्रमितों में त्वचा में चकते और दाने भी निकल आते हैं।
यह भी पढ़ें
बारिश और ठंड के मौसम में संक्रमण की संभावना अधिक, अगले सोमवार तक 10वीं तक के स्कूल बंद
सीजनल फ्लू से अलग है लक्षण कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण सीजनल फ्लू जैसे ही हैं लेकिन इनमें अंतर करना आवश्यक है। सीजलन फ्लू में बुखार या ठंड लगने, खांसी आने, गले में खराश, बंद नाक की समस्या, थकान, शरीर में दर्द जैसी दिक्कत होती है। लेकिन इनमें आसानी से अंतर किया जा सकता है। कोविड के लक्षणों में लगातार खांसी, तापमान अधिक होने के साथ स्वाद और गंध न आने की समस्या होती है। ऐसे लक्षण सीजनल फ्लू में नहीं देखे जाते हैं। वहीं, ओमिक्रॉन में स्वाद या गंध की समस्या नहीं देखी जा रही है। गौरतलब है कि कोविड का नया वेरिएंट उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैल रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में दर्ज किए गए हैं। यहां ओमिक्रान के कुल मामले 106 हैं।