OP Rajbhar ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कहा “आजादी की लड़ाई के समय से ही कांग्रेस डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है। जब-जब बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े, दलित, गरीब, शोसित, अल्पसंख्यकों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया तो कांग्रेस के साथ ही संघर्ष हुआ। हमेशा कांग्रेस ने उनका विरोध किया है।”मायावती ने भी दिया बयान
अमित शाह एक बयान पर मायावती ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। यह भी पढ़ें