लखनऊ

अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और दुकानें, लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

Yogi Government Coronavirus Guidelines: उत्तर प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

लखनऊJul 12, 2020 / 01:21 pm

नितिन श्रीवास्तव

अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और दुकानें, लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

लखनऊ. Yogi Government coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने या बढ़ाने का एलान किया गया है। कोरोना के बढ़ रहे केसों को देखते हुए यूपी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों के छोड़कर बाकी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। लोग अपने-अपने घरों के अंदर हैं। वहीं लगतार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक अब यूपी में हफ्ते के केवल पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे। यानी सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी ऑफिस और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगी।

योगी सरकार ने लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक में इस फैसले पर अपनी सहमती दे दी है। यानी अब प्रदेश में हर हफ्ते केवल पांच दिन ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे। जबकि शनिवार और रविवार को दफ्तर, बाजार, शहरी-ग्रामीण हाट और दूसरे व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं जारी रहेंगी। दरअसल योगी सरकार ने बीते शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है। लेकिन अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा। सरकार यह देखना चाहती है कि क्या ऐसा करने से कोरोना संक्रमण की संख्या पर कोई असर पड़ता है। ऐसे में अगर संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आती है तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। लेकिन अगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो सरकार लॉकडाउन आगे भी बढ़ा सकती है। हालांकि सबकुछ उसके बाद की नई गाइडलाइन पर निर्भर करेगा।

55 घंटे के लॉकडाउन का असर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 55 घंटे तक सख्त लॉकडाउन लागू होने के बाद ज्यादातर शहरों में सड़कें वीरान हैं। 10 जुलाई को रात 10 बजे शुरू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। पुलिस ने तमाम शहरों में भारी बैरिकेडिंग की है। इस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद हैं। केवल आवश्यक चीजें बेचने वाली दुकानें ही खुली हैं। कई जगहों पर पुलिस घरों के बाहर निकले लोगों के साथ सख्ती से भी निपट रही है।
यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, तो अखिलेश यादव ने किया यह ट्वीट

Hindi News / Lucknow / अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और दुकानें, लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.