3 ट्रेनों के टकराने से हुआ हादसा
ओडिशा के बालासोर में 2 जून शाम करीब 7 बजे ये हादसा तब हुआ जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। इसके बाद हर तरफ सिर्फ चीख और जख्मी लोग ही दिखे। पूरी रात बचाव का अभियान चलाकर फंसे लोगों को निकाल गया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने ओडिशा पहुंचे हैं। कई दूसरे बड़े नेता भी ओडिशा जा रहे हैं। भारत ही नहीं बल्कि दूसरे कई देशों से भी बड़े नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और घायलों के जल्दी अच्छा होने की दुआ की है।