आयुष्मान योजना में ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा साल 2020 में ब्लैक फंगस की बीमारी बहुत फैली थी। आयुष्मान योजना के कहत कई लोगों को इस बीमारी से इलाज की सुविधा मिली है। अंत्योदय परिवारों को जोड़ने के बाद अब इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 7.60 करोड़ हो गई है और अब तक 1.59 करोड़ के कार्ड बन चुके हैं। 23 सितंबर, 2018 को यह योजना शुरू हुई थी और उत्तर प्रदेश में अब तक 8.58 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के तहत एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाती है। अब तक 886 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 4.89 लाख यानी 57 फीसद पुरुषों व 3.69 लाख यानी 43 प्रतिशत महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है।
सबसे ज्यादा कैंसर रोगियों का इलाज आयुष्मान योजना में गंभीर बीमारियों की श्रेणी में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीजों ने इलाज कराया है। कैंसर के 53,434 मरीजों ने इलाज कराया। वहीं 35,731 स्त्री व प्रसूति के मरीजों, 31,801 हड्डी रोगियों, 18,502 किडनी रोगियों, 9,393 हृदय रोगियों और 9,393 दिल के मरीजों ने अपना इलाज कराया है।