scriptयूपी के बाद अब हिमाचल में होटल- ढाबों पर लगानी होगी नेम प्लेट, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले- दिक्कतों का सामना करना होगा | now Himachal Pradesh Congress govt makes it mandatory to prominently display food outlet's owners' names After UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी के बाद अब हिमाचल में होटल- ढाबों पर लगानी होगी नेम प्लेट, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले- दिक्कतों का सामना करना होगा

यूपी में योगी सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता लिखने के साथ ही कैमरा लगाने को अनिवार्य किया गया है। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल में भी इसे लागू किया गया है।

लखनऊSep 26, 2024 / 10:01 pm

Anand Shukla

now Himachal Pradesh Congress govt makes it mandatory to prominently display food outlet's owners' names After UP
Name Plate: उत्तर प्रदेश का मॉडल हिमाचल में भी लागू किया गया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल, यूपी में योगी सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता लिखने के साथ ही कैमरा लगाने को अनिवार्य किया गया है।
यूपी सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल में भी इसे लागू किया गया है। हिमाचल के शहरी मंत्री ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। हिमाचल में यूपी मॉडल को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को समाचार एजेंसी IANS से कहा कि यूपी सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उन नियमों की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए।

जम्मू- कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनेगी: अजय राय

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच सीट बंटवारे को लेकर लेकर उमर अब्दुल्ला खुश नहीं हैं। इस सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि देखिए जम्मू- कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ा जा रहा है। हम विश्वास से कह सकते हैं कि वहां पर गठबंधन की सरकार बनेगी। आम आदमी के लिए कांग्रेस सरकार काम करती है, यहां सरकार बनाने के बाद भी आम लोगों के लिए काम करेंगे।

भाजपा ज्वाइन होने के बाद सभी पवित्र हो रहे हैं: अजय राय

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया द्वारा पीएम मोदी पर ट्वीट किए जाने पर अजय राय ने कहा, “सिद्धारमैया ने बिल्कुल सही कहा है। सभी भ्रष्टाचारी आज भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा ज्वाइन होने के बाद सभी पवित्र हो रहे हैं। कर्नाटक के बी एस येदयुरप्पा से कोई बड़ा भ्रष्टाचारी हुआ ही नहीं है। मैं समझता हूं कि सिद्धारमैया ने जो कहा है वह सही है। मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं।
यह भी पढ़ें

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: दुनियाभर में मशहूर सीतापुर की कारीगरी, दो मीटर कपड़े पर कढ़ाई में लगते हैं 10 घंटे

मायावती भाजपा की प्रवक्ता के रूप में बोल रही हैं: अजय राय

मायावती के ट्वीट पर उन्होंने कहा, “मायावती भाजपा की प्रवक्ता के रूप में बोल रही हैं। यूपी सरकार ने जो फैसला लिया है, उसका हम शुरू से ही विरोध कर रहे हैं।
भाजपा और आरएसएस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर अजय राय ने कहा, यह तो जगजाहिर है कि भाजपा और आरएसएस चने की दो दाल की तरह काम करते हैं। यह दोनों मिलकर समाज को हमेशा तोड़ने का काम करते हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी के बाद अब हिमाचल में होटल- ढाबों पर लगानी होगी नेम प्लेट, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले- दिक्कतों का सामना करना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो