लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने वालों को सरकारी महकमों में उपलब्ध उपकरण किराए पर दिए जाएंगे। प्रदेश में पूर्ण रूप से क्रियाशील फिल्म नगरी एवं नगरियों की स्थापना होने तथा स्थानीय सिनेमा उद्योग का पर्याप्त विकास होने तक यह व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है।
राज्य के शिक्षा, सूचना तथा संस्कृति आदि विभागों में उपलब्ध उपकरण फिल्म निर्माताओं को किराये पर उपलब्ध कराए जाएंगे। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्माताओं की आवश्यकता के अनुरूप उपकरणों के वर्तमान भंडार को बढ़ाया भी जाएगा। इन उपकरणों के अर्जन तथा उनके रख-रखाव के लिए फिल्म विकास निधि का उपयोग किया जाएगा।
इस कार्य के लिए फिल्म बंधु को नोडल एजेंसी बनाया गया है। समस्त उपकरणों का एक पूल फिल्म बंधु में स्थापित किया जाएगा। उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए फिल्म बंधु शासकीय विभागों के अतिरिक्तनिजी क्षेत्र में भी पूल बना सकेगा।
Hindi News / Lucknow / यूपी में अब फिल्म निर्माताओं को मिलेंगे किराए पर उपकरण