नॉवेल्टी सिनेमा हॉल के मैनेजर राजेश टंडन के मुताबिक, सत्तर और अस्सी के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्में देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइन लगती थी। नॉवेल्टी उनकी 'कालिया', 'शराबी, 'गिरफ्तार', 'मर्द' और 'आखिरी रास्ता' जैसी कई मूवी लगीं और हिट भी रहीं। यही नहीं, आखिरी रास्ता मूवी का प्रमोशन करने के लिए खुद अमिताभ बच्चन इस सिनेमा हाल में आए थे।