यह भी पढ़े – कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप इनती होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) के लिए सबसे जरूरी बात है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण कर रखा हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए। यदि आपको इससे संबंधित और जानकारी हासिल करनी है, तो आप UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर पुराने नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुल्क यूपीटीईटी पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होता है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये। वहीं पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होता है, एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये। साथ ही ध्यान रहे, जो उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर-2, दोनों में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए अलग शुल्क निर्धारित होता है।
यह भी पढ़े – परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, परिवहन मंत्री ने जारी किए नए निर्देश ऐसा होता है परीक्षा का पैटर्न आपको बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर होते हैं। पहला प्राइमरी टीचर पेपर (PRT) होता है। ये उन लोगों के लिए है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। दूसरा, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) उन लोगों के लिए होता है, जो 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं जो उम्मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2, दोनों देने होते हैं।