लखनऊ

अब बदल जाएगा इस जगह का नाम, रखा गया प्रस्ताव, राज्यमंत्री का आया बड़ा बयान

मौलाना अली मियां नदवी ने धार्मिक क्षेत्र में बड़े काम किए और उनकी लिखी हुईं धार्मिक किताबें तमाम संस्थानों में पढ़ाई जाती हैं.

लखनऊOct 16, 2019 / 08:08 pm

Abhishek Gupta

Mohsin Raza

लखनऊ. अब जल्द ही लखनऊ में स्थित हज हाउस का नाम बलद जाएगा। योजना भवन में यूपी सरकार में राज्यमंत्री मोहजिन रजा ने इसका प्रस्ताव रखा, जिस पर जल्द ही मुहर लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि वर्तमान में लखनऊ के हज हाउस का नाम प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना अली मियां के नाम पर है जिसे बदलकर इसका नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी, मुस्लिम पक्षकारों ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के केस वापस लेने पर दिया बहुत बड़ा बयान

इस पर मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि बेहतर होगा अगर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से कोई नया साइंटिफिक सेंटर बनाया जाता। उन्होंने कहा कि मौलाना अली मियां नदवी ने धार्मिक क्षेत्र में बड़े काम किए और उनकी लिखी हुईं धार्मिक किताबें तमाम संस्थानों में पढ़ाई जाती हैं। इसी वजह से उनके नाम पर लखनऊ के हज हाउस का नाम रखा गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रथा है कि जिस शख्स ने जिस क्षेत्र में विशेष कार्य किया हो, उसके नाम पर ही उस क्षेत्र से संबंधित संस्थान या इमारत आदि का नाम रखा जाता है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने जो नक्शा फाड़ा वह आया था यहां से, जानें उससे जुड़ी खास बातें

मोहसिन रजा ने दिया बड़ा बयान-

वैसे यूपी सरकार प्रदेश के सभी हज हाउस के नाम बदलने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश के वक्‍फ और हज राज्‍यमंत्री मोहसिन रजा ने ग़ाज़ियाबाद व वाराणसी के हज हाउस के भी नाम बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश हज समिति को दिए हैं। राज्यमंत्री ने इन सभी की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी दी। उन्होंने कहा कि योजना भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक में हज हॉउस लखनऊ का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम और गाजियाबाद एवं वाराणसी के भी नाम बदलने के लिए हज समिति से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Lucknow / अब बदल जाएगा इस जगह का नाम, रखा गया प्रस्ताव, राज्यमंत्री का आया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.