यह भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 8-9 अगस्त को तीन जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
निरस्त ट्रेनों की सूची (train cancellation list today)
.ट्रेन नंबर 05380, कासगंज-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी, 12 और 13 अगस्त को निरस्त रहेगी।.ट्रेन नंबर 05379, लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी, 13 और 14 अगस्त को निरस्त रहेगी।
.ट्रेन नंबर 12180/12179, आगरा फोर्ट-लखनऊ जं., 12 से 14 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
.ट्रेन नंबर 12589, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 14 अगस्त को बदले मार्ग से: गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल। यह ट्रेन गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर और ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।.ट्रेन नंबर 12103, पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 13 अगस्त को बदले मार्ग से: उन्नाव-माखी-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जं.
.ट्रेन नंबर 09112, गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी, 14 अगस्त को बदले मार्ग से: गोरखपुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल। यह ट्रेन गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
यह भी पढ़ें
मौसम ने बिगाड़ा विमानों का संचालन, कई उड़ानें हुईं लेट, यात्री हुए परेशान
समय में परिवर्तन वाली ट्रेनें
.ट्रेन नंबर 15084, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 6 और 7 अगस्त को 15 मिनट रोककर चलाई जाएगी।.ट्रेन नंबर 11124, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 8 अगस्त को बाराबंकी तक 50 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
.ट्रेन नंबर 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती बीजी एक्सप्रेस, 8 अगस्त को 40 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
.ट्रेन नंबर 15066, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 13 अगस्त को कानपुर सेंट्रल तक 145 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
.ट्रेन नंबर 22531, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, 14 अगस्त को छपरा से 120 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
.ट्रेन नंबर 15067, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 14 अगस्त को गोरखपुर से 70 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
.ट्रेन नंबर 12003, लखनऊ जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14 अगस्त को लखनऊ जं. से 15 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें
‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, अयोध्या गैंगरेप मामले में लखनऊ में लगे पोस्टर
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें और अधिक जानकारी के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क करें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए इस कार्य को आवश्यक बताया है।