ये भी पढे: Gyanvapi Mosque Case: जानें क्या है श्रृंगार गौरी विवाद, क्यों यहां पूजा करने पर लगी थी रोक? किसे कितनी सीटें मिलने के आसार बता दें, प्रदेश में राज्यसभा में 31 सांसद हैं। जिनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। जिसके लिए नामांकन की कवायद शुरू हो रही है। राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आठ और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। जबकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बीएसपी का एक विधायक है।
ये भी पढे: UP में सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलगा छुटकारा, जानें क्या है सीएम योगी का खास प्लान कांग्रेस और बसपा हो सकते हैं बाहर खबरों की मानें तो जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं हो पाने से दोनों ही दल चुनाव से बाहर रह सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक सीट के लिए 36 विधायकों के वोट की जरूरत होती है। ऐसे में बीजेपी के पास 273 विधायक है, इसलिए उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर 8 सीट जीतने में आसानी रहेगी। जबकि सपा के पास 125 विधायक हैं। इस आधार पर उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है।