scriptसड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश | No religious event allowed on roads in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश करते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए।

लखनऊApr 20, 2023 / 10:08 am

Anand Shukla

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों के दौरान सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के सभी जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि धार्मिक कार्यक्रम घर के अंदर ही आयोजित किए जाए। किसी भी व्यक्ति को सड़कों को बंद करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और एसडीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में एडीजी, आईजी, डिप्टी आईजी, जिला पुलिस प्रमुख, मंडल आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट जैसे सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

एंटी- नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रमुखों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह बोले- 2047 तक भारत होगा नशामुक्त

फर्जी खबरों से रहना हो सतर्क
संजय प्रसाद ने कहा है कि फील्ड के सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि धार्मिक कार्यक्रम उनके निर्धारित स्थान पर ही हो। “किसी भी परिस्थिति में सड़क पर कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। पहले भी हम उचित संचार और समन्वय के माध्यम से ऐसा करने में सफल रहे हैं। इस साल भी हमें इसी तरह का प्रयास करना है।’
अधिकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली फर्जी खबरों के खिलाफ सतर्क रहने और किसी भी धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है। जिसके लिए पहले अनुमति नहीं ली गई थी।
उन्होंने कहा “नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती 22 अप्रैल को एक ही दिन मनाई जा सकती है। मौजूदा माहौल को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।”
घटना की वीडियोग्राफी हो: प्रशांत कुमार
डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार पुलिस गश्त करने का निर्देश दिया है। “हमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। हर महत्वपूर्ण घटना की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए। ”उन्होंने कहा और कहा कि कुख्यात तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा ने अंचल, रेंज और जिला अधिकारियों द्वारा आगामी त्योहारों की तैयारियों की भी समीक्षा की।

Hindi News / Lucknow / सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो