लखनऊ

खुलासा: यूपी में नहीं मिला नया वैरिएंट, ओमिक्रॉन से ही संक्रमण, सतर्क रहने के निर्देश

Zenom Sequencing संबंधित नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। इन दिनों जो मरीज मिल रहे हैं, वे ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। राज्य में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। यह स्थिति घबराने की नहीं है पर सतर्क और सचेत रहने की है। कोविड को लेकर पहले की तरह सतर्कता बनाए रखना होगा।

लखनऊJun 12, 2022 / 02:51 pm

Karishma Lalwani

Zenom Sequencing File Photo

जीनोम सीक्वेंसिंग की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। इन दिनों जो मरीज मिल रहे हैं, वे ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। राज्य में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। यह स्थिति घबराने की नहीं है पर सतर्क और सचेत रहने की है। कोविड को लेकर पहले की तरह सतर्कता बनाए रखना होगा। दरअसल, कोविड की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने टीम 9 को निर्देश दिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी लाई जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में कोविड के 236 नए केस सामने आए हैं और 152 लोग ठीक हुए हैं। सक्रिय केस की संख्या 1087 है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 11 करोड़ 54 लाख 92 हजार 701 कोविड टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक 33 करोड़ 21 लाख 90 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 94.09 प्रतिशत लोग कोविड की दोनों डोज ले चुके हैं।
98.46 प्रतिशत को किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज

15 से 17 आयु वर्ग में 98.46 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज और 81.21 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी डोज ले चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44 प्रतिशत बच्चों ने टीके की पहली खुराक और 46.79 प्रतिशत ने टीके की दूसरी खुराक ली है। 32 लाख 82 हजार लोगों को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें – किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ज्ञानवापी में करेंगी जलाभिषेक, बोलीं अर्द्धनारीश्वर की करूंगी पूजा, टुकड़े-टुकड़े कर देने की मिली धमकी

संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रदेशव्यापी अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कु जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जाए। इसमें जनप्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जाए।

Hindi News / Lucknow / खुलासा: यूपी में नहीं मिला नया वैरिएंट, ओमिक्रॉन से ही संक्रमण, सतर्क रहने के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.