कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर कुछ सख्ती लागू कर दी गई है। बरदानी मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह निर्णय भक्तों के भी हित में है। पुजारी और मंदिर के अन्य कर्मचारी के लिए मास्क अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें
शादी समारोहों के लिए गाइडलाइन जारी, मेहमानों की संख्या तय
घंटों पर बंधा कपड़ा
कोरोना के मद्देनजर मंदिर परिसर में लगे घंटों पर कपड़ा बांध दिया गया है। पुजारी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई बार-बार घंटों को छू नहीं सके। इसके अलावा मूर्तियों के छूने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।