लखनऊ

Covid Guidelines मानने वाले भक्तों को ही वरदानी हनुमान मंदिर में एंट्री, प्रसाद के साथ Mask भी मिल रहा

लखनऊ के वरदानी हनुमान मंदिर में भक्तों को बिना मास्क लगाये मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है

लखनऊApr 06, 2021 / 06:26 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. भगवान को चढ़ाने के लिए जब आप प्रसाद खरीदने जायें तो आपको मास्क भी मिले तो हैरान मत होइएगा। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित वरदानी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं को बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मंदिर के बाहर यहां प्रसाद की दुकानें लगी रहती हैं जो अब प्रसाद के साथ मास्क भी देते हैं। दुकानदार ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रसाद खरीदने वाले जिन श्रद्धालुओं के पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क भी दीजिए। हालांकि, इस मास्क के बदले आपको पांच रुपए चुकाने पड़ेंगे।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर कुछ सख्ती लागू कर दी गई है। बरदानी मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह निर्णय भक्तों के भी हित में है। पुजारी और मंदिर के अन्य कर्मचारी के लिए मास्क अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें

शादी समारोहों के लिए गाइडलाइन जारी, मेहमानों की संख्या तय



घंटों पर बंधा कपड़ा
कोरोना के मद्देनजर मंदिर परिसर में लगे घंटों पर कपड़ा बांध दिया गया है। पुजारी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई बार-बार घंटों को छू नहीं सके। इसके अलावा मूर्तियों के छूने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी में धारा 144 लागू, अब एक जगह पांच से ज्यादा नहीं जुटेंगे लोग, सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी निर्देश

Hindi News / Lucknow / Covid Guidelines मानने वाले भक्तों को ही वरदानी हनुमान मंदिर में एंट्री, प्रसाद के साथ Mask भी मिल रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.