आशीष चंद्रकांत सोमपुरा तीन दशक पूर्व राममंदिर का मॉडल बनाने वाले प्रख्यात वास्तुार चंद्रकांत सोमपुरा के पुत्र हैं। मूलत रूप से अहमदाबाद के रहने वाले आशीष भी अपने पिता की तरह स्थापत्य कला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं।उनके पिता द्वारा बताए गए मानचित्र के आधार पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है।
आशीष चंद्रकांत ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर हो रही तैयारियों को परखने और रामजन्मभूमि का जायजा लेने के बाद तराशी गई शिलाओं का निरक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर का मॉडल तो नहीं बदलेगा लेकिन इसके डिजाइन में कुछ बदलाव जरूर किए जाएंगे। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट ने 18 जुलाई को बैठक बुलाई है।
मंदिर के भूमि पूजन को लेकर होगी चर्चा 18 जुलाई को प्रस्तावति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण की रुपरेखा और भूमि पूजन की तिथि पर मंथन किया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों को आमंत्रण भेजा गया है।
पत्थरों की सफाई का चल रहा काम मंदिर में इस्तेमाल किए जाने वाले पत्थरों में काई लग गई है। पत्थरों की सफाई का कार्य चल रहा है। इन्हें नया करके जोड़ा जाएगा। राम मंदिर के तकनीकि कार्य की जिम्मेदारी आशीष सोमपुरा के जिम्मे है। उन्होंने कार्यशाला का निरीक्षण किया। रामज्नमभूमि परिसर के बारे में बताया कि वहां फाउंडेशन के लिए सॉल्विंग टेस्टिंग का काम हो रहा है।