लखनऊ

हर सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल को रखनी होंगी ये जरूरी दवाएं, भारत सरकार ने कर दी लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश के हर सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में जान बचाने वाली जरूरी दवाओं को रखना ही होगा। यदि कोई हॉस्पिटल ऐसा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाई भी हो सकती है। ऐसा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा। जारी की गई नई लिस्ट में कुछ प्रमुख बीमारियो को शामिल किया गया है, जिसमें मधुमेह, एचआईवी, टीबी, कैंसर की कुछ दवाएं, गर्भनिरोधक, हार्मोनल दवाएं, कुछ रक्त के थक्के, विकारों से संबंधित दवाएं, सामान्य एंटीबायोटिक्स जैसे मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, लोकप्रिय एंटी-डायबिटिक दवाएं हैं।

लखनऊSep 15, 2022 / 04:50 pm

Dinesh Mishra

Essential Medicine list Symbolic

भारत सरकार ने जिन जरूरी दवाओं की लिस्ट बनाई है उसे हर एक हॉस्पिटल को रखना ही होगा। जिसको लेकर अब देश भर के सभी हॉस्पिटल वो चाहे सरकारी हों या प्राइवेट इसका पालन करना ही होगा। जीवन रक्षक ऐसी दवाओं को अपने यहाँ जरूर रखें, खास तौर पर जिनका नाम लिस्ट में है उन दवाओं को उन्हें रखना ही होगा।
कौन कौन सी बीमारियों में हो सकता है इनका इलाज
भारत सरकार की ओर से जारी की गई इन दवाओं की लिस्ट में मलेरिया, डेंगू, टीबी, कैंसर, सर्दी, खांसी, जुकाम समेत दर्जनो अन्य बीमारियों के प्रभाव को रोककर स्वास्थ्य लाभ के लिए इन्हे जारी किया गया है।
2015 में जरूरी दवाओं की लिस्ट में 26 दवाओं को बाहर करते हुए 34 नई दवाएं
भारत सरकर ने इसके पहले वर्ष 2015 में नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन जारी थी, उस लिस्ट से इस बार 26 दवाओं को बाहर कर दिया गया है। जबकि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 4 दवाओं समेत 34 नई मेडिसिन को भी जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि इन दवाओं को सरकार ने बेचने और खरीदने की मंजूरी दी है। ऐसे में अब 384 दवाओं इस लिस्ट में जोड़कर उन्हे हॉस्पिटल में रखने और बेचने की परमिशन दी गई है।
यह भी पढे: बाराबंकी में सरकारी स्कूल के हॉस्टल से गायब हाई स्कूल की लड़की, दो दिन तक क्यों छिपाते रहे अधिकारी

NLEM 2022 List
एनएलईएम 2022 में ज़्यादातर दवाएं एंटी-इन्फेक्टिव जैसे एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल आदि हैं। मधुमेह, एचआईवी, टीबी, कैंसर की कुछ दवाएं, गर्भनिरोधक, हार्मोनल दवाएं, कुछ रक्त के थक्के, विकारों से संबंधित दवाएं, सामान्य एंटीबायोटिक्स जैसे मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, लोकप्रिय एंटी-डायबिटिक दवाएं जैसे इंसुलिन ग्लार्गिन और टेनेलिग्लिप्टिन एनएलईएम 2022 को शामिल किया गया है।

Hindi News / Lucknow / हर सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल को रखनी होंगी ये जरूरी दवाएं, भारत सरकार ने कर दी लिस्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.