BJP में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है। प्रत्याशियों के नाम नीचे से भेजे जाते हैं और फिर प्रदेश स्तर पर उन नामों पर चर्चा करके उम्मीदवार घोषित किए जाते हैं। BJP ने मेयर कैंडिडेट चुनने के लिए सभी 17 नगर निगमों में सरकार के मंत्रियों को प्रभारी बनाया है। पार्टी संगठन से भी एक एक व्यक्ति को उन नगर निगमों में प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा जो महानगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और उस शहर के सारे विधायक, विधान परिषद के सदस्य, सांसद राज्यसभा के सांसद, जिले के महामंत्री जिले की कमेटी है।
भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- ऐसे लोगों को फलने- फूलने नहीं दे सकते
सपा ने शहरों में तैनात किए आब्जर्वरसमाजवादी पार्टी ने मेयर पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए इस बार अलग व्यवस्था की है. पार्टी ने नगर निगम के चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर बीते वर्ष अगस्त महीने में ही घोषित कर दिए थे। इसमें पार्टी के विधायक सांसद पूर्व विधायक शामिल है। ये आब्जर्वर अलग-अलग शहरों में तैनात किए गए हैं। ये वह उस शहर के जो विधायक हैं, जो नगर की कमेटी है, जिला अध्यक्ष है, अगर वहां कोई पार्टी का सांसद है, हारे हुए विधानसभा के उम्मीदवार और हारे हुए लोकसभा के उम्मीदवार, वहां के सेक्टर प्रभारी इन लोगों के साथ बैठक करके, आब्जर्वर आवेदन करने वाले नामों पर चर्चा करेंगे और दो-तीन या फिर अधिकतम 4-5 नामों का पैनल तैयार कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे। नगर निगम में मेयर पद का उम्मीदवार कौन होगा इसका आखिरी फैसला अखिलेश यादव ही करेंगे।