लखनऊ

कोरोना संक्रम‍ितों की बढ़ने लगी संख्या, MP के बाद UP में लगा नाइट कर्प्यू

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मामले सहारनपुर में मिले हैं। सहारनपुर में चार, लखनऊ में तीन, प्रयागराज में तीन, नोएडा में तीन, गाजियाबाद में तीन व अमरोहा में एक कोरोना वायरस मरीज पाया गया है। बीते 24 घंटे में 15 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

लखनऊDec 23, 2021 / 08:01 pm

Vivek Srivastava

लखनऊ. देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के बाद उत्तरप्रदेश में भी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू का ऐलान कर दिया गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। विवाह समारोहों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कुल 216 संक्रमित मरीज हैं। 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मात्र 93 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज थे। लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बनी हुई है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मामले सहारनपुर में मिले हैं। सहारनपुर में चार, लखनऊ में तीन, प्रयागराज में तीन, नोएडा में तीन, गाजियाबाद में तीन व अमरोहा में एक कोरोना वायरस मरीज पाया गया है। बीते 24 घंटे में 15 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच योगी सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1,84,000 लोगों की जांच की गई है। शासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जहां अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों को बेहतर इलाज करने के व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है।
देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए एमपी नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है. एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक अगर उत्तर प्रदेश में इसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो योगी सरकार भी कुछ कड़े कदम उठा सकती है।

Hindi News / Lucknow / कोरोना संक्रम‍ितों की बढ़ने लगी संख्या, MP के बाद UP में लगा नाइट कर्प्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.