यूपी की स्कूल छुट्टी का भ्रम खत्म किया schools closed till January 16 बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे। सरकार ने इस असमंजस को भी दर करते हुए अवकाश की अवधि बढ़ाते हुए इसे पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। अभिभावक और स्कूल संचालकों के लिए अब यह साफ हो गए है।
51 लोग संक्रमण मुक्त अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में एक लाख 92 हजार 430 कोविड नमूनों की जांच की गई। 51 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। प्रदेश में अब तक कुल 9,37,993,314 नमूनों की जांच की गई हैं।
सभी अस्पतालों में निशुल्क जांच अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधा है। जिन लोगों में लक्षण मिले वे तत्काल जांच करा सकते हैं।
इन जिलों में नए कोरोनावायरस केस प्रदेश के 33 जिले में 10 से कम एक्टिव केस हैं। गौतमबुद्ध नगर में 511, गाजियाबाद में 255, लखनऊ में 288, मेरठ में 110, वाराणसी में 97, मुरादाबाद में 77, आगरा में 66, कानपुर नगर में 65, प्रयागराज में 39, सहारनपुर में 66, मथुरा में 28, अलीगढ़ में 35, मुजफ्फरनगर में 27, गोरखपुर में 30, बरेली में 20, बाराबंकी में 21, संभल में 33, बुलंदशहर में 20, हापुड़ में 23, शामली में 25, बागपत में 17, झांसी में 12, रायबरेली में 16, बस्ती में 11 गाजीपुर में 16, हरदोई में 10, हाथरस 16, देविरया में पांच, शाहजहांपुर में दो, आजमगढ में 5, फिरोजाबाद में सात, चंदौली में छह, रामपुर में पांच, बदायूं में सात, बिजनौर में पांच, एटा में चार, मिर्जापुर में चार, गोंडा में तीन, लखीमपुर खीरी में दो, बहराइच में दो, फर्रुखाबाद में दो, औरैया में एक, सोनभद्र में एक, सुल्तानपुर में एक, बलिया में एक, कानपुर देहात में एक, सिद्धार्थनगर में दो, सीतापुर में दो, मैनपुरी में दो, उन्नाव में चार, इटावा में दो, कुशीनगर में एक, ललितपुर में तीन, मऊ में एक, बांदा में दो, जौनपुर में एक, कासगंज में दो, भदोही में एक मरीज मिला है।
अब सात दिन रहेगा होम आइसोलेशन प्रदेश में कोविड की चपेट में आने वाले मरीज होम आइसोलेशन 14 के बजाय सात दिन में खत्म कर सकेंगे। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है।
10 जनवरी को लगाई जाएगी प्रिकाशन डोज उधर 10 जनवरी से 20 लाख हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्करों और 37.54 लाख बुजुर्गाें को भी टीके की सतर्कता (प्रिकाशन) डोज लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगवाने वाले छात्रों को दो दिन की छृट्टी यूपी में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की उम्र के 1.40 करोड़ किशोरों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल से दो दिन का अवकाश दिए जाने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया था। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से जारी आदेश में टीका लगवाने वाले दिन और उसके अगले दिन भी अवकाश दिया जाएगा। यही नहीं यदि स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया जाता है तो भी विद्यार्थी को टीका लगाने के पश्चात घर जा सकेंगे।
रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां आज से प्रभावी coronavirus guidelines 1. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ेगा आज से।
2. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।
3. 1000 कोरोना संक्रमित जिलों में जिम, स्पा, सिनेमा हाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।
4. बंद स्थानों पर शादी में एक समय में 100 से अधिक लोग होंगे शामिल।
5. खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50 फीसदी शामिल होने की अनुमति।
6. साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य।